टेक-ऑटो

Xiaomi के दो धमाकेदार फोन भारत में होने वाले हैं लॉन्च, दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा चलता है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2024 | 8:10 AM IST

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप कैमरा-फोकस्ड Xiaomi 14 सीरीज के लॉन्च के साथ अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो दो नए डिवाइस जोड़े हैं। ये नए डिवाइस हैं – Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra।

इन दोनों फोन के डेवलेपमेंट की बात करें को जर्मन कैमरा निर्माता Leica के साथ मिलकर इन फोन को बनाया गया है। कंपनी भारतीय बाजार में केवल अपना Xiaomi 14 स्मार्टफोन ही लेकर आने वाली है। कंपनी की दावा है कि ये फोन स्मार्टफोन के दिग्गज माने जाने वाले सैमसंग, ऐप्पल और वनप्लस को टक्कर देने के लिए तैयार है। इस फोन की कीमत लगभग 75,000 रुपये होने की उम्मीद है।

7 मार्च तो होगा लॉन्च

कंपनी की ये नया फोन Xiaomi 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा चलता है और इसमें Leica Summilux लेंस और हाइपरओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स की सुविधा है। Xiaomi 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.36-इंच 1.5K C8 LTPO OLED डिस्प्ले है।

यह भी पढ़ें: Google अब भारत में बनाएगी Pixel , 2024 में 1 करोड़ स्मार्टफोन के निर्यात का भी प्लान

कैसा है कैमरा

इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो सेंसर है, इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा भी है। Xiaomi 14 में 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,610mAh की बैटरी है। दूसरी ओर, Xiaomi 14 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR10+, डॉल्बी विजन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ बड़ा 6.73-इंच QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले है।

इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा है। बैटरी की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra में 5,300mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

First Published : February 26, 2024 | 8:10 AM IST