आज का अखबार

इंडियन ऑयल के मुनाफे में 67 प्रतिशत इजाफा

Published by
भाषा
Last Updated- May 16, 2023 | 10:23 PM IST

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी के साथ 10,058.69 करोड़ रुपये रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनी आईओसी ने मंगलवार को जनवरी-मार्च 2023 अवधि के नतीजों की जानकारी शेयर बाजारों को देते हुए कहा कि इस दौरान एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 10,058.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में उसका लाभ 6,021.88 करोड़ रुपये रहा था।

तेल विपणन मार्जिन में सुधार और बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन ने आईओसी का मुनाफा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दमदार प्रदर्शन दिखाने से आईओसी के समूचे वित्त वर्ष के लिए अपना लाभ बेहतर करने में भी मदद मिली। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में लागत के अनुरूप डीजल, पेट्रोल और एलपीजी की कीमतें नहीं होने से आईओसी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

लेकिन दूसरी छमाही के बेहतर प्रदर्शन ने स्थिति सुधार दी। समूचे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 8,241.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 24,184 करोड़ रुपये रहा था। ईओसी ने बयान में लाभ में गिरावट की वजह बताते हुए कहा, ‘एक साल पहले की तुलना में विपणन एवं पेट्रो केमिकल मार्जिन कम होने और विनिमय ह्रास बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ है।’

आईओसी के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की दो अन्य कंपनियों- एचपीसीएल और बीपीसीएल ने भी पेट्रोलियम उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाए हैं। हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध छि़ड़ने के बाद कच्चे तेल के दाम में आया उबाल शांत होने से इन कंपनियों को होने वाले परिचालन घाटे में गिरावट आई। पेट्रोल और डीजल के दाम छह अप्रैल, 2022 से ही अपरिवर्तित चल रहे हैं।

First Published : May 16, 2023 | 10:22 PM IST