Adani Group प्रवर्तित अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने सोमवार को खुद के इस्तेमाल के लिए 1,000 मेगावॉट क्षमता वाली अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की योजना की घोषणा की और कंपनी ने कहा कि वह इस पर 6,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने कहा कि यह निवेश आंतरिक संग्रह के जरिये होगा और वित्त वर्ष 2026 तक यह पूरा हो जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, हम 1,000 मेगावॉट क्षमता वाली अक्षय ऊर्जा परियोजना पर 6,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह निवेश गुजरात व राजस्थान में सौर व पवन ऊर्जा परियोजनाओं को कवर करेगा।
इस निवेश में गुजरात में 600 मेगावॉट वाली सौर परियोजना और 150 मेगावॉट वाली पवन ऊर्जा परियोजना के अलावा राजस्थान में 250 मेगावॉट वाली सौर परियोजना शामिल है। इसमें से 200 मेगावॉट अगले साल मार्च तक चालू होने की उम्मीद है और बाकी वित्त वर्ष 2026 तक पूरा होगा।
कंपनी ने कहा, इस निवेश से अंबुजा की 14 करोड़ टन सालाना की क्षमता (एसीसी समेत) हासिल करने की योजना को आर्थिक लाभ होगा।
कंपनी ने कहा, हरित ऊर्जा में उत्पादन की लागत कम होने के चलते बिजली की लागत 6.46 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच से घटकर 5.17 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच हो जाएगी। 6,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अंबुजा सीमेंट को उम्मीद है कि उसकी 14 करोड़ टन सालाना की नियोजित क्षमता के लिए ऊर्जा जरूरतों में 60 फीसदी का योगदान हरित ऊर्जा का होगा, जो अभी 19 फीसदी है।
हरित ऊर्जा के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित करने वाली अंबुजा सीमेंट ऐसी अकेली कंपनी नहीं है। उसकी प्रतिस्पर्धी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इस महीने कहा था कि उसकी योजना साल 2030 तक अपने कुल ऊर्जा जरूरतों में हरित ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाकर 85 फीसदी करने की है और वित्त वर्ष 26 तक इसे 60 फीसदी पर पहुंचाने की है, जो अभी 22 फीसदी है।