आज का अखबार

बतौर सीएफओ अजय गोयल की Vedanta में वापसी

बतौर कार्यवाहक मुख्य वित्तीय अधिकारी वेदांत के साथ गोयल का पिछला कार्यकाल अक्टूबर 2021 से इस साल अप्रैल तक था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 24, 2023 | 10:49 PM IST

अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाले खनन समूह द्वारा हाल ही में कारोबार अलग करने की बड़ी योजना की घोषणा के बाद अनुभवी वित्त पेशेवर अजय गोयल नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में फिर से वेदांत में शामिल हो गए हैं। गोयल की नियुक्ति 30 अक्टूबर से प्रभावी होगी।

वेदांत के साथ यह उनका दूसरा कार्यकाल है क्योंकि निवर्तमान सीएफओ सोनल श्रीवास्तव ने पांच महीने में ही इस्तीफा दे दिया है।

वेदांत ने कहा कि गोयल की वापसी कंपनी के ‘घरवापसी’ नामक पुनर्नियुक्ति कार्यक्रम का हिस्सा है। इसे दो साल से भी कम समय पहले पेश किया गया था।

बतौर कार्यवाहक मुख्य वित्तीय अधिकारी वेदांत के साथ गोयल का पिछला कार्यकाल अक्टूबर 2021 से इस साल अप्रैल तक था। इस छोटी-सी अवधि के दौरान गोयल ने संकटग्रस्त एड-टेक कंपनी बैजूस में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य किया।

होल्सिम छोड़कर कंपनी में शामिल हुईं श्रीवास्तव ने वेदांत प्रबंधन को लिखे पत्र में इस्तीफा देने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।

वेदांत के पास 2021 से इसके वित्त विभाग में कोई स्थिर नेतृत्व नहीं रहा है। जीआर अरुण कुमार ने फरवरी 2021 में बतौर मुख्य वित्तीय अधिकारी कंपनी छोड़ दी थी। उसी वर्ष अक्टूबर में गोयल को कार्यवाहक क्षमता में सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया था।

श्रीवास्तव का जाना और गोयल की वेदांत में वापसी ऐसे महत्वपूर्ण समय में हो रही है, जब कंपनी ने अपने कारोबारों को अलग करने की योजना की घोषणा की है। वेदांत ने अंततः अपने कारोबारों को छह अलग-अलग कंपनियों के रूप में सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कारोबार अलग करने के अलावा गोयल को ऋण और परिसंपत्ति से कमाई की प्रस्तावित योजना के संबंध में भी चिंता का समाधान करना होगा।

First Published : October 24, 2023 | 10:49 PM IST