आज का अखबार

नए ‘बुटीक अस्पतालों’ के साथ Apollo की नजर संपन्न ग्राहकों पर

अपोलो ग्रुप का व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा के प्रति अटूट समर्पण इसे चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी के रूप में अलग करता है।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- October 16, 2023 | 10:06 PM IST

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप (Apollo Hospitals Group) की सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ ऐंड लाइफस्टाइल लिमिटेड ने आज दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 50 बेड वाले अस्पताल की शुरुआत की।

यह छोटा, आलीशान अस्पताल, जिसे वे बुटीक अस्पताल कहते हैं, खास तौर पर प्रसूति श्रेणी पर ध्यान केंद्रित करते हुए अमीर और संपन्न वर्ग के ग्राहकों को लक्ष्य बनाएगा।

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. संगीता रेड्डी ने कहा कि अपोलो ग्रुप का व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा के प्रति अटूट समर्पण इसे चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी के रूप में अलग करता है।

उन्होंने कहा कि क्रेडल में हम छोटा, सहज-सरल क्षेत्र वाला स्थान निर्मित करना चाहते हैं, जिससे बुटीक अस्पताल का विचार आया। बुटीक क्रैडल तनाव मुक्त माहौल की परिकल्पना करता है।

अस्पताल में मां, नवजात और प्रसव उपरांत देखभाल के लिए प्रेसिडेंशियल सुइट और नवजात गहन देखरेख इकाइयां (एनआईसीयू) शामिल हैं। इसमें नियोजित और डे केयर सर्जरी की पेशकश करने वाला अल्पकालिक सर्जिकल सेंटर – अपोलो स्पेक्ट्रा तथा शानदार और विशिष्ट महिला स्वास्थ्य, मातृत्व और प्रसव केंद्र – अपोलो क्रैडल रोयाल भी होगा।

First Published : October 16, 2023 | 10:06 PM IST