आज का अखबार

अशोक वासवानी होंगे Kotak Mahindra बैंक के एमडी और सीईओ, RBI से मिली मंजूरी

निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि वासवानी की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख के बाद से तीन साल के लिए होगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 23, 2023 | 9:03 AM IST

उपभोक्ता और कॉर्पोरेट बैंकिंग तथा भुगतान क्षेत्र में कारोबार निर्माण और विस्तार का साढ़े तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले बैंकर अशोक वासवानी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank CEO) के अगले प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) होंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RNI) ने पिछले सप्ताह नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में वासवानी अमेरिका-इजरायल की एआई फिनटेक – पगाया टेक्नोलॉजिज के अध्यक्ष हैं। इसमें वह जून 2022 में शामिल हुए थे।

निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि वासवानी की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख के बाद से तीन साल के लिए होगी। नियुक्ति 1 जनवरी, 2024 से पहले होगी।

मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकनॉमिक्स से वाणिज्य, अर्थशास्त्र और अकाउंटेंसी में स्नातक वासवानी के पास बड़े स्तर पर कारोबार निर्माण और उसका विस्तार करने का अनुभव है। शुरुआत में वह सिटीग्रुप के साथ थे और हाल में बार्कलेज के साथ।

वह ब्रिटेन के बार्कलेज बैंक के मुख्य कार्याधिकारी थे और फिर उसके वैश्विक उपभोक्ता, निजी, कॉर्पोरेट और भुगतान कारोबारों के मुख्य कार्याधिकारी और समूह की कार्यकारी समिति के सदस्य रहे। बार्कलेज में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने यूके रिटेल बैंक को डिजिटल बनाने के कार्यक्रम का नेतृत्व किया तथा उपभोक्ता और भुगतान कारोबारों का
रूपांतरण किया।

बार्कलेज से पहले वह बीस साल तक सिटीग्रुप के साथ रहे और उसके मुख्य कार्याधिकारी (एशिया प्रशांत) के रूप में कार्य किया।

कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और निदेशक उदय कोटक ने कहा ‘मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक के अगले प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के रूप में अशोक वासवानी की हमारी सिफारिश को मंजूरी दे दी है।’

उन्होंने कहा ‘अशोक विश्व स्तरीय नेतृत्वकर्ता तथा डिजिटल और ग्राहक पर ध्यान केंद्रित करने वाले बैंकर हैं। मुझे गर्व है कि हम कोटक और कल के भारत का निर्माण करने के लिए किसी ‘वैश्विक भारतीय’ को घर ला रहे हैं।’

कोटक ने दिसंबर 2024 तक के अपने कार्यकाल से पहले 1 सितंबर से कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद दीपक गुप्ता ने अंतरिम कार्यभार संभाला था।

बैंक के अध्यक्ष प्रकाश आप्टे ने कहा कि अशोक वैश्विक बैंकिंग के अगुआ हैं, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार निर्माण और उसे बढ़ाने का प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है और उन्होंने संगठनों को सफलतापूर्वक अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। हमें विश्वास है कि अशोक कोटक में बदलाव को रफ्तार देंगे और विकास को आगे बढ़ाएंगे।

(डिस्क्लेमर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published : October 22, 2023 | 10:21 PM IST