आज का अखबार

एचयूएल के कारोबार में महंगे उत्पादों का योगदान बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 01, 2023 | 8:38 AM IST

देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी संजीव मेहता ने नतीजों की घोषणा के बाद विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी प्रीमियमाइजेशन के बाजार में तेजी से उभर रही है औ पिछले 10 साल के दौरान औसत तौर पर कंपनी ने इस सेगमेंट से अपना योगदान हर साल 100 आधार अंक
तक बढ़ाया है।

मेहता ने कहा, ‘ध्यान देने की बात यह है कि प्रीमियमाइजेशन पर हमने ध्यान बढ़ाया है और हम ऐसे समय में बाजार में आगे बने हुए हैं जब इस श्रेणी में हमने पिछले 10 साल के दौरान औसत तौर पर हर साल एक प्रतिशत तक का इजाफा किया है।’ लक्स साबुन की इस निर्माता को महंगे उत्पादों से भविष्य में मार्जिन को लगातार मदद मिलने की संभावना है।

वित्त वर्ष 2023 के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए मेहता ने कहा, ‘हमारे होम केयर व्यवसाय के लिए यह वर्ष शानदार रहा। हमने 28 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की और ऊंची मुद्रास्फीति के बावजूद हमारी बिक्री करीब दो अंक में बढ़ी। वृद्धि को हमारे प्रीमियम पोर्टफोलियो से मदद मिली। होम केयर व्यवसाय का कारोबार अब 21,000 करोड़ रुपये से अ​धिक हो गया है, जो भारत में कई एफएमएसजी व्यवसायों की तुलना में
काफी बड़ा है।

First Published : May 1, 2023 | 8:30 AM IST