एस्सार ऑयल (ब्रिटेन) ने एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन में प्रबंध साझेदार टोनी फाउंटेन को निदेशक मंडल के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
उद्योग के इस अत्यधिक सम्मानित प्रमुख की नियुक्ति एस्सार के लिए महत्वपूर्ण समय पर हो रही है क्योंकि वह वैश्विक स्तर पर पहली कम कार्बन वाली रिफाइनरियों की दिशा में अपनी निवेश योजनाएं पूरी कर रही है। टोनी की नियुक्ति से एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन (ईईटी) को ब्रिटेन में ऊर्जा बदलाव की अगुआई की अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने में मदद मिलेगी। वह अगले पांच साल में कम कार्बन ऊर्जा बदलाव वाली परियोजनाओं की श्रृंखला के विकास में 3.6 अरब डॉलर का निवेश कर रही है, जिसमें से 2.4 अरब डॉलर का निवेश लिवरपूल और मैनचेस्टर के बीच एलेस्मेरे पोर्ट पर एस्सार के कार्यस्थल में किया जाएगा।
टोनी ने अपना करियर बीपी से शुरू किया था और रिलायंस इंडस्ट्रीज में रिफाइनिंग और मार्केटिंग के मुख्य कार्याधिकारी के रूप में काम किया।