आज का अखबार

फिनटेक फर्म Infibeam ने पिरिमिड का लिया 49 फीसदी हिस्सा

कंपनी की हिस्सेदारी लेने का फैसला वैश्विक पूंजी बाजारों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस समर्थित उसके सॉफ्टवेयर की बढ़ती मांग के जवाब में किया गया है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- December 14, 2023 | 10:41 PM IST

फिनटेक फर्म इन्फीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues) ने अहमदाबाद की पिरिमिड फिनटेक की 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 25 करोड़ रुपये में करने का ऐलान किया है।

यह साझेदारी इन्फीबीम के डिजिटल पेमेंट और एआई आधारित ढांचे के साथ पिरिमिड फिनटेक के कैपिटल मार्केट ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर को देश व दुनिया भर में मौजूद उसके ग्राहकों से जोड़ने के लिए हुई है।

कंपनी ने कहा है कि कंपनी की हिस्सेदारी लेने का फैसला वैश्विक पूंजी बाजारों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस समर्थित उसके सॉफ्टवेयर की बढ़ती मांग के जवाब में किया गया है। एआई आधारित इस सिस्टम का इस्तेमाल ट्रेडिंग, रिसर्च व निवेश प्रक्रिया में किया जाता है।

इन्फीबीम एवेन्यूज ने एक बयान में कहा, हमारी विशेषज्ञता और तकनीकी नींव का फायदा उठाकर पिरिमिड फिनटेक नवोन्मेषी डिजिटल उधारी समाधान विकसित कर सकती है और उधारी प्रक्रिया, वितरण आदि के अलावा जोखिम प्रबंधन में सुधार डेटा एनालिटिक्स व एआई अल्गोरिदम्स के जरिये कर सकती है।

पिरिमिड फिनटेक दुनिया भर के पूंजी बाजारों के ग्राहकों को अपनी सेवाएं देती है। कंपनी उद्योग की जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज्ड कैपिटल मार्कट्स व डिजिटल लैंडिंग प्रॉडक्ट्स, टूल्स और सेवाएं विकसित करती है। बैंक ऑफ बड़ौदा, फिनटेक फर्म लेंडिंगकार्ट और बिडएफएक्स (एसजीएक्स की सहायक) कंपनी के ग्राहकों की सूची में शामिल हैं।

First Published : December 14, 2023 | 10:21 PM IST