आज का अखबार

Hero मोटोकॉर्प की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

वाहन कंपनियों के लिए त्योहारी सीजन की शुरुआती नवरात्रि के पहले दिन होती है और दीवाली के मौके पर खत्म होती है। इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हुई थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 02, 2023 | 10:54 PM IST

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने गुरुवार को कहा कि शुरुआती स्तर के वाहनों की भारी मांग के कारण त्योहारी सीजन के पहले 17 दिनों में कंपनी की खुदरा बिक्री पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी बढ़ी है।

सायम के आंकड़ों के मुताबिक, पैशन, ग्लैमर और एचएफ डिलक्स जैसी 75 सीसी से लेकर 125 सीसी तक वाली शुरुआती स्तर की गाड़ियों की पहले वित्त वर्ष में खास वृद्धि नहीं देखी गई। 75 सीसी से 110 सीसी वाली श्रेणी के वॉल्यूम में सालाना आधार पर महज 0.34 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई और 21.48 गाड़ियों की बिक्री हुई।

इस बीच 110 सीसी से 125 सीसी वाली गाड़ियों के वॉल्यूम में सालाना आधार पर 10.46 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

नतीजों के बाद विश्लेषकों के साथ बातचीत में हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने कहा कि कंपनी त्योहारी सीजन के दौरान मांग में प्रत्याशित उछाल के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

वाहन कंपनियों के लिए त्योहारी सीजन की शुरुआती नवरात्रि के पहले दिन होती है और दीवाली के मौके पर खत्म होती है। इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हुई थी।

अधिक बिक्री की उम्मीद में कंपनी के डीलरों ने अपने स्टॉक का स्तर बढ़ा दिया है। सिंह ने कहा कि त्योहारी सीजन के बाद इन्वेंट्री का स्तर 4-6 सप्ताह तक कम हो जाएगा। बीएस

First Published : November 2, 2023 | 10:45 PM IST