आज का अखबार

छंटनी के दौर में Zomato ने निकाली भर्तियां, 800 पदों पर दे रहा नौकरी

Published by
आर्यमान गुप्ता
Last Updated- January 24, 2023 | 10:28 AM IST

फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो ने 10 मिनट में डिलिवरी देने की सेवा जोमैटो इंस्टैंट रोके जाने को लेकर कहा है कि वह कारोबार की नए सिरे से ब्रांडिंग कर रही है। इसके पहले खबरें आ रही थीं कि इस योजना से कारोबार बढ़ने में व्यवधान आ रहा था और चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।

उधर कंपनी के सीईओ दीपेंदर गोयल ने लिंक्डइन पोस्ट में 5 भूमिकाओं में 800 नौकरियों की रिक्तियों की घोषणा की है। इन पदों में सीईओ के चीफ आफ स्टाफ, जनरलिस्ट, ग्रोथ मैनेजर, प्रोडक्ट आनर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर शामिल हैं।

जोमैटो इंस्टैंट सेवा मार्च 2022 में गुरुग्राम में प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई थी, जिससे ग्राहकों की बढ़ती मांग को तेज डिलिवरी से पूरा किया जा सके। बाद में यह सेवा बेंगलूरु में भी शुरू कर दी गई। कंपनी ने फिनिशिंग स्टेशन के माध्यम से यह लक्ष्य बनाया था, जिसमें एक खास इलाके में अक्सर ऑर्डर किए जाने वाले 20-30 व्यंजन रखे जाते थे।

जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा, ‘इंस्टैंट बंद नहीं हो रहा है। हम अपने साझेदारों के साथ नए मेन्यू पर काम कर रहे हैं और कारोबार की नए सिरे से ब्रांडिंग कर रहे हैं।

First Published : January 24, 2023 | 10:28 AM IST