IndusInd Bank Q2 results: देश के जाने-माने बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने बुधवार को अपने वित्तीय नतीजों को जारी कर दिया। बैंक ने 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त हुई तिमाई में 2,202 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटिड नेट प्रॉफिट कमाया है।
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Profit) ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि उसके मुनाफे में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। खराब कर्ज में कमी और ब्याज से मिलने वाली इनकम में वृद्धि से बैंक का लाभ बढ़ा है।