Jupiter Hotels Details: हयात ब्रांड के तहत होटलों का परिचालन करने वाली जूपिटर होटल्स (Jupiter Hotels IPO) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया है।
कंपनी की योजना इस आईपीओ में 1,800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है, जिसका इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी। इस आईपीओ में कोई ओएफएस नहीं होगा।
जूपिटर होटल्स का सह-स्वामित्व सराफ होटल्स और टू सीज होल्डिंग्स के पास है, जो वैश्विक हॉस्पिटैलिटी चेन हयात होटल्स कॉरपोरेशन से जुड़ी है। वित्त वर्ष 23 में जूपिटर ने 667 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व अर्जित किया और अपना शुद्ध नुकसान वित्त वर्ष 2022 के 188 करोड़ रुपये से घटाकर 1.5 करोड़ रुपये पर ला दिया।
कैपिटल स्मॉल फाइनैंस बैंक ने जमा कराया आईपीओ दस्तावेज
Capital Small Finance Bank IPO: कैपिटल स्मॉल फाइनैंस बैंक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं।
मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 450 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर और मौजूदा निवेशकों द्वारा 24.12 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
ओएफएस में शेयर बेचने वालों ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट, पीआई वेंचर्स एलएलपी, एमिकस कैपिटल प्राइवेट, एलएलपी और एमिकस कैपिटल पार्टनर्स इंडिया शामिल हैं।