आज का अखबार

2024 के अंत तक 21,834 पर पहुंच सकता है Nifty: कोटक सिक्योरिटीज

इस साल अब तक निफ्टी ने 18.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 45 फीसदी और निप्टी स्मॉलकैप 100 में 54 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 18, 2023 | 10:18 PM IST

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ने अगले साल के लिए Nifty-50 इंडेक्स का लक्ष्य 21,834 तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि विभिन्न तरह के अवरोधों और निवेशकों की व्यापक भागीदारी को देखते हुए इस साल की तेजी अप्रत्याशित रही है।

साल 2023 में बाजारों ने रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास युद्ध, वैश्विक स्तर पर सर्वोच्च महंगाई, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, अमेरिका में 10 साल का सर्वोच्च प्रतिफल और उपभोग में नरमी का सामना किया। इस साल अब तक निफ्टी ने 18.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 45 फीसदी और निप्टी स्मॉलकैप 100 में 54 फीसदी का इजाफा हुआ है।

ब्रोकरेज के नोट में कहा गया है, इस साल अब तक 1.14 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार में दृढ़ विश्वास जताया है, लेकिन खुदरा श्रेणी (एसआईपी के जरिये) बी पीछे नहीं रहा और इस वित्त वर्ष के पहले सात महीने में 1,07,240 करोड़ रुपये का निवेश किया।

कोटक सिक्योरिटीज के सीईओ जयदीप हंसराज ने कहा, मुझे नहीं लगता कि दुनिया का कोई अन्य हिस्सा हमारी तरह अच्छा होगा, जैसा कि हम अभी अनुभव कर रहे हैं कि कई चीजें वैश्विक स्तर पर हो रही है, खास तौर से भारत के लिए।

ब्रोकरेज ने कहा कि अगले कुछ महीनों में कई कारक अगले साल की पहली छमाही के लिए वैश्विक व भारतीय बाजारों का लहजा तय करेंगे। इसमें अमेरिका व अन्य विकसित दुनिया में सर्वोच्च स्तर पर रहे ब्याज का परिमाण व उसकी अवधि और भारत में संभावित बेहतरी शामिल है, जो कुछ उपभोक्ता क्षेत्रों मसलन ऑटो व पेंट में दिख रहे अवरोध से टकरा सकते है।

साथ ही इसमें 2024 के मध्य में होने वाला चुनाव भी शामिल है। ब्रोकरेज ने कहा कि उचित मूल्यांकन और अगले कुछ महीनों में नकारात्मक घटनाक्रम की स्थिति में ज्यादा महफूज रहने की क्षमता के कारण मेगा-कैप हमें पसंद हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कम गुणवत्ता वाले मिडकैप और स्मॉलकैप बुलबुले वाले बाजार में हैं और बाजार कई शेयरों के साथ बाजार अवास्तविक कहानी जोड़ रहा है।

(डिस्क्लेमर: कोटक समूह के नियंत्रण वाली कंपनियों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published : December 18, 2023 | 10:13 PM IST