आज का अखबार

Q2 Results: एलेंबिक फार्मास्युटिकल्स का रेवेन्यू 8% बढ़ा, देखें अन्य कंपनियों के भी तिमाही नतीजे

एलेंबिक फार्मा के प्रबंध निदेशक प्रणव अमीन ने वित्तीय परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘कंपनी के सभी वर्टिकलों में मजबूत वृद्धि की मदद से यह अच्छी तिमाही रही।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- November 07, 2023 | 10:23 PM IST

सितंबर तिमाही में दवा कंपनी एलेंबिक फार्मास्युटिकल्स का कर-बाद लाभ (PAT) एक साल पहले के मुकाबले 3.21 प्रतिशत बढ़कर 136.56 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का राजस्व समान अवधि में 8.17 प्रतिशत बढ़कर 1,594.93 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 1,475.01 करोड़ रुपये था।

तिमाही आधार पर कंपनी का राजस्व 7.26 प्रतिशत बढ़ा और पीएटी में 13.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
सितंबर तिमाही में भारत में कंपनी के ब्रांडेड व्यवसायों ने 577 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जो एक साल पहले के मुकाबले 5 प्रतिशत की वृद्धि है। ब्रांडेड व्यवसाय में

स्पेशियल्टी थेरेपी खंड में 10 प्रतिशत इजाफा हुआ। वहीं एपीआई (ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट) व्यवसाय का राजस्व सितंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 322 करोड़ रुपये रहा।

एलेंबिक फार्मा के प्रबंध निदेशक प्रणव अमीन ने वित्तीय परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘कंपनी के सभी वर्टिकलों में मजबूत वृद्धि की मदद से यह अच्छी तिमाही रही। कंपनी को खासकर एपीआई व्यवसाय से राहत मिली, जिसमें तिमाही के दौरान 10 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया।’

जाइडस लाइफसाइंसेज का मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़ा

जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 53.2 प्रतिशत बढ़कर 800.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 522.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 4,368.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,005.5 करोड़ रुपये था।

जाइडस लाइफसाइंसेज के प्रबंध निदेशक शर्विल पटेल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का परिणाम हमारे प्रमुख व्यवसायों में स्थिर वृद्धि के साथ ही मजबूत मुनाफे को दर्शाता है।

ज्योति लैब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 59.1 प्रतिशत बढ़ा

रोजमर्रा के उपभोग का सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनी ज्योति लैब्स का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 59.1 प्रतिशत बढ़कर 103.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी के पास उजाला, मैक्सो, एक्सो, हेंको, प्रिल और मार्गो जैसे ब्रांड हैं। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 65.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 732.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 659.2 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 610.45 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 595.26 करोड़ रुपये था।

कोचीन शिपयार्ड का मुनाफा 61 प्रतिशत बढ़ा

कोचीन शिपयार्ड का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 60.93 प्रतिशत बढ़कर 181.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 112.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आमदनी बढ़कर 1,100.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 744.88 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 849.03 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 579.88 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आठ रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

धानुका एग्रीटेक का मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़ा

कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 101.77 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 73.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

धानुका एग्रीटेक ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 14 प्रतिशत बढ़कर 617.92 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 542.90 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एम के धानुका ने एक बयान में कहा, ‘अनियमित बारिश, गिरती कीमतों और कमजोर निर्यात मांग के बीच चुनौतीपूर्ण समय में कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’

उन्होंने कहा, देश में असमान बारिश ने भी हमारी आय और शुद्ध मुनाफे पर असर डाला है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में कृषि रसायनों की मांग में सुधार होने की उम्मीद है। कंपनी की गुजरात, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में चार विनिर्माण इकाइयां हैं।

इन्फो एज के शुद्ध मुनाफे में दोगुने से ज्यादा का हुआ इजाफा

इंटरनेट कंपनी इन्फो एज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मंगलवार को सितंबर तिमाही में दोगुना बढ़कर 240 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की समान अवधि में लगभग 94 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के परिचालन से होने वाली एकीकृत आय 3.59 प्रतिशत बढ़कर 625.84 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले 604 करोड़ रुपये थी।

इन्फो एज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हितेश ओबेरॉय ने एक बयान में कहा कि 99 एकड़ में अच्छे निष्पादन और जीवनसाथी व्यवसाय ने तिमाही के दौरान इन क्षेत्रों में काफी हद तक नुकसान कम करने में मदद की। गैर-आईटी हायरिंग बाजार मजबूत बना रहा, लेकिन आईटी हायरिंग में नरमी ने नौकरी वृद्धि को धीमा कर दिया।

रेडिंगटन का एकल मुनाफा 573.03 करोड़ रुपये रहा

सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता रेडिंगटन लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि जुलाई-सितंबर, 2023 की तिमाही में उसका एकल मुनाफा 573.03 करोड़ रुपये रहा है। शहर स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 655.74 करोड़ रुपये का एकल मुनाफा अर्जित किया था।

30 सितंबर, 2023 को समाप्त छमाही में कंपनी का एकल मुनाफा 767.09 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 805.59 करोड़ रुपये का रहा था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी एकल कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि में दर्ज किये गये 9,078.82 करोड़ रुपये के आंकड़े से बढ़कर 10,350.80 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर में समाप्त छमाही में कंपनी की एकल कुल आय बढ़कर 20,109.69 करोड़ रुपये हो गई।

पावर ग्रिड का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में करीब 4 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 3,781.42 करोड़ रुपये रहा। इसका मुख्य कारण आय का बढ़ना है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 3,650.29 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 11,349.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,530.43 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : November 7, 2023 | 10:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)