आज का अखबार

शेयरचैट ने 20 फीसदी कर्मियों की छंटनी की

Published by
आर्यमान गुप्ता
Last Updated- January 17, 2023 | 12:25 PM IST

स्टार्ट-अप कंपनियों में चल रही आर्थिक मंदी के इस दौर में घरेलू वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म शेयरचैट और मोज की मूल कंपनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। फर्म ने कहा कि इसने उन बड़े बाहरी कारकों को कम किया है जो कंपनी की लागत और उपलब्धता को प्रभावित कर रहे थे।

गूगल और टेमासेक जैसी कंपनियों द्वारा समर्थित इस प्लेटफॉर्म का वर्तमान मूल्यांकन 5 अरब डॉलर है। कंपनी में इस समय 2,200 के करीब कर्मचारी काम कर रहे हैं।

शेयरचैट के प्रवक्ता ने कहा, ‘आठ साल पहले हमारे लॉन्च के बाद से शेयरचैट और हमारे शॉर्ट वीडियो ऐप मोज ने शानदार वृद्धि देखी है। हालांकि, भले ही हम लगातार बढ़ रहे है ले​किन ऐसे कई बाहरी कारक हैं जो लागत और पूंजी की उपलब्धता को प्रभावित कर रहे हैं। इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, हमें इन विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कंपनी को तैयार करने की आवश्यकता है।’

कंपनी का यह कदम पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में फर्म द्वारा अपने फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म जीत11 को बंद करने के एक महीने बाद आया है, जिसमें 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। शेयरचैट ने जून 2022 में भी गूगल और टेमासेक के नेतृत्व में कई चरणों में फंडिंग के तहत 52 करोड़ डॉलर भी जुटाए थे।

कंपनी का दावा है कि जब पूंजी निवेश मंहगा हो जाता है तो कंपनी को केवल उच्च प्रभावकारिता वाली योजनाओं के लिए ही बोली लगाने या निवेश करने की आवश्यकता होती है। प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों की लागत को कम करने का निर्णय बहुत विचार करने के बाद और बाजार की बढ़ती आम सहमति के बाद लिया गया है कि इस पूरे साल निवेश करने से पूर्व सतर्कता की जरूरत होगी।

शेयरचैट ने यह स्पष्ट किया कि यह नोटिस अवधि के लिए प्रभावित कर्मचारियों के कुल वेतन का भुगतान करेगी, उनका स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी कवर जून 2023 के अंत तक बना रहेगा, और इस दौरान कर्मचारियों को अपने लैपटॉप जैसी कार्य संपत्तियों को अपने पास रखने की अनुमति होगी।

First Published : January 17, 2023 | 7:51 AM IST