Jio Financial के शेयर नहीं छू सके प्राइस बैंड, BSE के बाद NSE के भी कई सूचकांकों से हटाए जाएंगे

NSE Indices Ltd ने एक बयान में कहा, अगर छह सितंबर को भी Jio Financial के भाव सर्किट स्तर को नहीं छूते हैं तो इस शेयर को सूचकांक से अलग करने का फैसला टाला नहीं जाएगा

Published by
भाषा   
Last Updated- September 05, 2023 | 9:44 PM IST

रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी50 समेत विभिन्न सूचकांकों से बृहस्पतिवार से हटा दिया जाएगा।

जियो फाइनैंशियल के शेयर 21 अगस्त को BSE के साथ NSE में भी लिस्ट हुए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होने के बाद इसे एक अलग कंपनी के रूप में बाजार में लिस्ट किया गया।

लिस्टिंग प्रावधानों के अनुरूप शेयर भाव में अधिक उतार-चढ़ाव की स्थिति से बचने के लिए JFSL को NSE के कई सूचकांकों का हिस्सा बनाया गया था। इससे शेयर के भाव पर निगरानी रखने में मदद मिली।

हालांकि, लगातार दो कारोबारी सत्रों में शेयर के भाव ऊपरी या निचले सर्किट को नहीं छूने के बाद इसे सूचकांकों से अलग करने का फैसला किया गया है।

NSE की अनुषंगी एनएसई इंडिसेस लिमिटेड (NSE Indices Ltd) ने एक बयान में कहा, ‘अगर छह सितंबर को भी जियो फाइनेंशियल के भाव सर्किट स्तर को नहीं छूते हैं तो इस शेयर को सूचकांक से अलग करने का फैसला टाला नहीं जाएगा।’ ऐसा होने पर JFSL को निफ्टी50 के अलावा निफ्टी 100, निफ्टी 200 एवं निफ्टी 500 सूचकांकों से भी हटा दिया जाएगा।

First Published : September 5, 2023 | 9:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)