आज का अखबार

‘प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग और रोबोटिक्स होंगे पसंदीदा क्षेत्र’

प्रमुख वेंचर कैपिटल कंपनी एक्सेल के साझेदार प्रशांत प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब सॉफ्ट टेक और हार्ड मैन्युफैक्चरिंग का मेल हो रहा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 26, 2024 | 7:44 AM IST

रोबोटिक्स और प्रिसिशन विनिर्माण के साथ ही सॉफ्ट टेक्नोलॉजी को हार्ड मैन्युफैक्चरिंग से मिलाने वाले क्षेत्र निकट भविष्य में वेंचर निवेशकों और संस्थापकों के लिए सबसे पसंदीदा क्षेत्र होंगे।

प्रमुख वेंचर कैपिटल कंपनी एक्सेल के साझेदार प्रशांत प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब सॉफ्ट टेक और हार्ड मैन्युफैक्चरिंग का मेल हो रहा है। लेकिन रोबोटिक्स और प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग में इनके साथ आने में वैश्विक स्तर पर कमी है।

बेंगलूरु टेक समिट कार्यक्रम के दौरान अनबॉक्सिंगबीएलआर फाउंडेशन की ‘बेंगलूरु राइजिंग’ रिपोर्ट जारी करने के दौरान बातचीत करते हुए प्रकाश ने कहा, ‘भारत में मांग के अनुसार जितने विमान बनाने की जरूरत है, वह दो बड़ी विमान विनिर्माताओं या इनमें से किसी भी अन्य कंपनी की क्षमता से सात गुना ज्यादा है। भारत के पास एयरोस्पेस में अतिरिक्त क्षमता प्रदान करने और उसे पूरा करने में सक्षम होने का अनूठा लाभ है।’

First Published : November 26, 2024 | 7:42 AM IST