आज का अखबार

Q4 Results: एलऐंडटी का मुनाफा 10.3% बढ़ा, जानें अन्य कंपनियों के कैसे रहे तिमाही नतीजे

L&T Q4 Results: कंपनी को उम्मीद है कि नई सरकार के बनने और स्थिर होने के बाद दूसरी तिमाही के अंत तक ऑर्डर प्रवाह की रफ्तार में तेजी आएगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- May 08, 2024 | 10:58 PM IST

इंजीनियरिंग क्षेत्र के समूह लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) ने परिचालन प्रदर्शन में सुधार की बदौलत मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही) के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 10.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है।

वित्त वर्ष 24-25 के लिए एलऐंडटी के प्रबंधन ने अनुमान जताया है कि एक साल पहले के मुकाबले राजस्व में 15 प्रतिशत की वृद्धि और ऑर्डर प्रवाह में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी तथा मुख्य मार्जिन 8.25 प्रतिशत के स्तर पर बना रहेगा।

कंपनी को उम्मीद है कि नई सरकार के बनने और स्थिर होने के बाद दूसरी तिमाही के अंत तक ऑर्डर प्रवाह की रफ्तार में तेजी आएगी।

समीक्षाधीन तिमाही में एलऐंडटी ने 4,396 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो समेकित आधार पर एक साल पहले की तुलना में 10.3 प्रतिशत अधिक रहा। कंपनी का राजस्व भी पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़कर 67,079 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि पहली तीन तिमाहियों के दौरान दो अंकों की वृद्धि दर्ज करने के बाद चौथी तिमाही में ऑर्डर प्रवाह सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 72,150 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि देश में चल रहे आम चुनावों के मद्देनजर यह गिरावट अपेक्षित स्तर पर है।

मार्च 2024 को समाप्त हुए पूरे वर्ष के दौरान एलऐंडटी ने 13,059 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 25 प्रतिशत अधिक रहा तथा 3.02 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर प्रवाह हुआ।

एलऐंडटी के निदेशक मंडल ने 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करती है।

टाटा पावर का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़ा

टाटा पावर (Tata Power) का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 939 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

टाटा पावर की कुल आय 2023-24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 16,463.94 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,325.30 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर रिकॉर्ड 4,280 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 3,810 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 63,272.32 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 56,547.10 करोड़ रुपये थी।

टाटा पावर के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर दो रुपये प्रति इक्विटी (200 प्रतिशत) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी ने लाभांश भुगतान के लिए रिकॉर्ड तारीख 4 जुलाई, 2024 तय की है।

हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध लाभ 16.7 प्रतिशत बढ़ा

दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16.7 प्रतिशत बढ़कर 943.46 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 810.8 करोड़ रुपये रहा था।

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 9,616.68 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,434.28 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार उसने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 13.92 लाख मोटरसाइकिल तथा स्कूटर बेचे, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 12.70 लाख इकाई था।

कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा ‘गत वर्ष में नए उत्पाद पेश करने, नेटवर्क उन्नयन तथा ग्राहक संतुष्टि पर हमारा ध्यान देना हमें नई ऊंचाइयों पर ले गया।’

भविष्य के बारे में उन्होंने कहा ‘आगे बढ़ते हुए हम उम्मीद करते हैं कि वृहद आर्थिक कारक उद्योग की वृद्धि में सहायक होंगे। जिंस की कीमतें स्थिर रहने, सामान्य मॉनसून की उम्मीद और सरकारी खर्च में वृद्धि की उम्मीद के साथ हम आगामी तिमाहियों में इस क्षेत्र के लिए कई अनुकूल परिस्थितियां देखते हैं।’

टीवीएस मोटर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़ा

टीवीएस मोटर कंपनी का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 387 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 336 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालनआय बढ़कर 10,042 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,031 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में निर्यात सहित उसकी कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 10.63 लाख इकाई हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह आंकड़ा 8.68 लाख इकाई
का था।

31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,686 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,329 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वित्त वर्ष 2022-23 के 31,974 करोड़ रुपये की तुलना में 2023-24 में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 39,145 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024 में अपना अब तक का सबसे अधिक राजस्व और मुनाफा दर्ज किया। किसी एक वित्तवर्ष के दौरान टीवीएस मोटर ने 40 लाख से अधिक इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री देखी।

भारत फोर्ज का मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़ा

मोटर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता भारत फोर्ज लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 77.8 प्रतिशत बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में मुनाफा 127.74 करोड़ रुपये रहा था। भारत फोर्ज लिमिटेड की समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 4,164.21 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,629.05 करोड़ रुपये थी।

केनरा बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,757 करोड़ हुआ

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 3,757 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बेंगलूरु के इस बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 3,175 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,025 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल समान तिमाही 28,685 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय बढ़कर 28,807 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 23,910 करोड़ रुपये थी।

बैंक के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 16.10 रुपये (यानी 161 प्रतिशत) का लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में मंजूरी मिलना आवश्यक है।

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का लाभ बढ़कर 304 करोड़ रुपये हुआ

एडहेसिव और निर्माण रसायन बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का मार्च 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.44 प्रतिशत बढ़कर 304.28 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 285.86 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 1,747 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है। समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय एक बढ़कर 2,950.73 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : May 8, 2024 | 10:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)