बजट

Budget 2024: निर्मला सीतारमण पेश करेंगी लगातार 7वां बजट, जानें कितने बजे और कहां देखें लाइव स्पीच

जट संसद में सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार सातवां बजट होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 23, 2024 | 9:12 AM IST

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज यानी मंगलवार को Union Budget 2024-25 पेश करने जा रही हैं। बजट संसद में सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार सातवां बजट होगा।

इसी के साथ ही वे पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। वित्त मंत्री के रूप में देसाई ने पांच बार यूनियन बजट और एक बार अंतरिम बजट पेश किया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी लगातार पांच बजट पेश किए थे और प्रणब मुखर्जी ने भी लगातार पांच बजट पेश किए थे।

बता दें कि इस साल बजट मानसून सत्र में पेश किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल मई-जून में हुए लोकसभा चुनाव के कारण फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था। मानसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई को हुई और यह 12 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 19 बैठकें होंगी। इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वह आज संसद में केन्द्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी।

कब शुरू होगी बजट 2024 की लाइव स्पीच?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी। उनका भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा।

कहां देखें बजट 2024 की लाइव स्पीच?

बता दें संसद टीवी (Sansad TV) बजट 2024 को लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा।

बजट के फायदे कहां और कैसे समझे ?

बिजनेस स्टैण्डर्ड पर आपको बजट और आम आदमी की जिंदगी पर इसके असर के बारे में सारे अपडेट मिलते रहेंगे।

बजट 2024 में किस चीज पर होगा फोकस?

23 जुलाई के बजट भाषण में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ, सामाजिक कल्याण योजनाओं, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उपायों और इंडिविजुअल टैक्स व्यवस्था के सरलीकरण पर ध्यान केंद्रित होने की उम्मीद है।

First Published : July 23, 2024 | 9:04 AM IST