कमोडिटी

Bharat rice: केंद्र सरकार ने शुरू की सस्ते चावल की बिक्री, सिर्फ 29 रुपये किलो दाम

Bharat rice: भारत चावल सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में चावल की औसत खुदरा कीमत से 34 फीसदी सस्ता है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- February 06, 2024 | 7:52 PM IST

Bharat rice: केंद्र सरकार ने चावल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सस्ता चावल बेचने के फैसले पर आज से अमल करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय खाद्य व सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने आज भारत चावल नाम से सस्ते चावल की बिक्री का शुभारंभ किया। इस चावल की बिक्री भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) के साथ ही केंद्रीय भंडार के आउटलेट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से की जाएगी।

शुरुआत के दिन सस्ते चावल से लदी 100 मोबाइल वैन रवाना

भारत चावल 29 रुपये के किलो भाव पर बेचा जाएगा और यह 5 और 10 किलो पैक में उपलब्ध होगा। केंद्रीय मंत्रियों ने आज इस चावल की बिक्री 5 लाभार्थियों को 5 किलो के पैक देकर की। इसके साथ ही भारत चावल से लदी 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले चरण में सरकार ने खुदरा बाजार में बिक्री के लिए 5 लाख टन चावल आवंटित किया है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज से भारत चावल सिर्फ 29 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे मध्यम वर्ग के परिवारों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।

भारत चावल औसत खुदरा कीमत से 34 फीसदी सस्ता

केंद्र सरकार द्वारा बेचा जा रहा भारत चावल देश भर में चावल की औसत खुदरा कीमत से काफी सस्ता है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश भर में चावल की औसत कीमत 43.98 रुपये किलो है, जबकि भारत चावल की कीमत 29 रुपये किलो है। इस तरह भारत चावल औसत खुदरा कीमत से 15 रुपये किलो यानी करीब 34 फीसदी सस्ता है।

Also read: Palm Oil: भारत का पाम तेल आयात तीन माह के निचले स्तर पर, सोया तेल की बिक्री में वृद्धि

साल भर में करीब 13.50 फीसदी महंगा हुआ है चावल

चावल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक साल के दौरान इसके दाम करीब 13.50 फीसदी बढ़ चुके हैं। उपभोक्ता मामलों के आंकड़ों के अनुसार देश भर में चावल की औसत खुदरा कीमत आज 43.98 रुपये किलो दर्ज की गई। पिछले साल आज ही के दिन यह कीमत 38.7 रुपये किलो थी। जाहिर है साल भर में चावल के औसत खुदरा दाम में 13.64 फीसदी इजाफा हुआ है।

First Published : February 6, 2024 | 6:36 PM IST