कमोडिटी

CNG Price Today : महंगाई की मार! सीएनजी के बढ़े दाम, जानें अब कितने में मिलेगी गैस

तीन हफ्तों में दूसरी बार है जब CNGC की कीमत में इजाफा किया गया है। दिल्ली में सीएनजी के रेट 76.59 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 14, 2023 | 12:15 PM IST

CNG Price Hike: 2023 के खत्म होने से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की है।

गुरुवार को सबुह-सुबह कंप्रेस्ड नैचुरल गैस यानि सीएनजी के नए दाम जारी किए गए है। बता दें यह तीन हफ्तों में दूसरी बार है जब CNGC की कीमत में इजाफा किया गया है।

जानें क्या है नई कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में सीएनजी के रेट 76.59 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। वहीं, नोएडा में सीएनजी 82.20 रुपये प्रति किलो के दाम पर मिलेगी और ग्रेटर नोएडा में इसकी कीमत 81.20 रुपये प्रति किलो हो गई है। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : Egg Price Hike: क्रिसमस से पहले महंगा हुआ अंडा, केक के दाम पर भी पड़ेगा असर, जानें वजह

पहले भी हुई थी बढ़ोतरी

23 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया था, जिसके बाद दिल्ली में CNG के रेट 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे। वहीं, नोएडा में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम, ग्रेटर नोएडा में ये 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये और गाजियाबाद में 79.20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 80.20 रुपये हो गए थे।

बता दें कि अगस्त में भी सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई थी जबकि जुलाई में सीएनजी के दाम में गिरावट देखने को मिली थी।

पेट्रोल-डीजल के दाम

राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि, राज्यों स्तर पर अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की बढ़ी चमक, खरीदने से पहले जानें नए दाम

जानें इन प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली: पेट्रोल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर।
  • मुंबई: पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर।
  • कोलकाता: पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर।
  • चैन्नई: पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर।
First Published : December 14, 2023 | 11:20 AM IST