कमोडिटी

Delhi Bullion Market: सोने में तेजी, कीमतें फिर गई 56 हजार के पार

Published by
भाषा
Last Updated- January 11, 2023 | 4:39 PM IST

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में लाभ के बीच दिल्ली बुलियन मार्केट में बुधवार को सोने का भाव 89 रुपये की तेजी के साथ 56,126 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,037 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 677 रुपये की तेजी के साथ 69,218 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘दिल्ली के बाजार में हाजिर सोने में 56,126 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार हुआ। घरेलू बाजार में सोने की तेजी पर रुपये की मजबूती से अंकुश लग गया।’ विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,882.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी लाभ के साथ 23.88 डॉलर प्रति औंस पर थी।

विश्लेषक ने कहा कि बुधवार को एशियाई कारोबार के घंटों में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी रही जिसका कारण डॉलर का कमजोर होना तथा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल द्वारा मंगलवार को स्वीडन में हुए केन्द्रीय बैंक के सम्मेलन में ब्याज दरों के बारे में चीजें अधिक साफ करना नहीं था।

यह भी पढ़ें: इस साल गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘पिछले सप्ताह आये उम्मीद से कमजोर रोजगार आंकड़ों के बाद अब गुरुवार को आने वाले अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आंकड़ों पर सभी की नजर है।’

First Published : January 11, 2023 | 4:39 PM IST