कमोडिटी

Delhi Gold Silver Rate: सोने में 100 रुपये की गिरावट, चांदी 120 रुपये मजबूत

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,915 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी तेजी दर्शाते हुए 22.83 डॉलर प्रति औंस हो गई

Published by
भाषा   
Last Updated- July 03, 2023 | 7:42 PM IST

विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 100 रुपये के नुकसान के साथ 59,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 120 रुपये की तेजी के साथ 71,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के हाजिर सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 59,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।’’

Also read: Closing Bell: शेयर बाजार में रौनक; 65 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 19,300 के रिकॉर्ड स्तर के पार

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,915 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी तेजी दर्शाते हुए 22.83 डॉलर प्रति औंस हो गई।

First Published : July 3, 2023 | 7:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)