कमोडिटी

धान की कटाई में दो प्रमुख राज्यों में देरी के बावजूद गेहूं की बुआई पटरी पर: कृषि सचिव

चतुर्वेदी ने बताया कि सरसों और चना सहित अन्य शीतकालीन फसलों की बुआई भी अच्छी चल रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 11, 2024 | 3:04 PM IST

कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने सोमवार को कहा कि गेहूं की बुआई अच्छी चल रही है और दो प्रमुख उत्तरी राज्यों में धान की कटाई में देरी के बावजूद आने वाले दिनों में इसमें तेजी आने की उम्मीद है। चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में गेहूं की बुआई में तेजी आएगी।’’

उन्होंने बताया कि कुल बुआई क्षेत्रफल पिछले सप्ताह तक पिछले वर्ष के स्तर को पार गया था। उन्होंने कहा कि मिट्टी की नमी की अनुकूल स्थिति और मौसम गेहूं की बुआई के लिए सहायक हैं, जिससे डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) जैसे उर्वरकों की मांग बढ़ रही है।

पंजाब और हरियाणा में भी बुआई में तेजी आने की उम्मीद है, जहां देर से हुई मॉनसूनी बारिश के कारण धान की कटाई में देरी हुई है। हालांकि, चतुर्वेदी ने आगाह किया कि जनवरी-फरवरी में तापमान में किसी भी तरह की वृद्धि पैदावार के लिए जोखिम उत्पन्न कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को मौसम संबंधी चुनौतियों से निपटने में मदद करने के लिए जलवायु प्रतिरोधी गेहूं की किस्मों को बढ़ावा दे रही है।

Also read: एथनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी, चीनी मिलों को मिलेगी राहत 

चतुर्वेदी ने बताया कि सरसों और चना सहित अन्य शीतकालीन फसलों की बुआई भी अच्छी चल रही है। देश की मुख्य रबी फसल गेहूं आमतौर पर नवंबर में बोई जाती है और मार्च-अप्रैल में काटी जाती है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान प्रमुख उत्पादक राज्य हैं।

First Published : November 11, 2024 | 3:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)