टमाटर उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने के बाद अब किसानों की जेब नहीं भर पा रहा है। पिछले महीने टमाटर के भाव 250 रुपये किलो पार कर गए थे और अब इतने घट गए हैं कि किसानों को घाटा होने लगा है। किसानों को इसकी न्यूनतम कीमत 5 रुपये से भी कम मिल रही है। प्रमुख टमाटर उत्पादक इलाकों की मंडियों में अधिकतम कीमत भी 10 किलो के आसपास ही है। हालांकि खुदरा बाजार में टमाटर के भाव घटकर 30 से 40 रुपये होने से उपभोक्ताओं को जरूर राहत मिली है।
पिछले माह तक टमाटर की महंगाई से उपभोक्ता परेशान थे। लेकिन अब टमाटर के भाव गिरने से किसान परेशान हैं। टमाटर के मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की नारायणगांव मंडी में टमाटर 250 से 600 रुपये क्विंटल बिक रहा है। इसकी मॉडल कीमत (इस भाव पर अधिकतर बिक्री होती है) 400 रुपये क्विंटल है। पिंपलगांव मंडी में भाव 150 से 1,000 रुपये क्विंटल है। मंडी में इसकी मॉडल कीमत 500 रुपये क्विंटल है। कर्नाटक में भी टमाटर का उत्पादन काफी होता है। इस राज्य की कोलार मंडी में टमाटर 300 से 1,000 रुपये क्विंटल बिक रहा है और इसकी मॉडल कीमत 600 रुपये क्विंटल है।
भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढ़वे कहते हैं कि इस समय देश में टमाटर की आपूर्ति में महाराष्ट्र का अहम योगदान है और राज्य के ज्यादातर किसानों को टमाटर के भाव 5 रुपये किलो मिल रहे हैं। अधिकतम भाव 10 रुपये किलो से अधिक नहीं है। किसानों को टमाटर के दाम 20 रुपये किलो तो मिलने ही चाहिए।
दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी की टमाटर कारोबारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने बताया कि 15 अगस्त से टमाटर के दाम लगातार गिर रहे हैं। मंडी में इन दिनों टमाटर 8 से 18 रुपये किलो बिक रहा है, पिछले महीने के शुरुआत में भाव 150 रुपये किलो से अधिक थे। अभी टमाटर की आपूर्ति मुख्य रूप से महाराष्ट्र से हो रही है। आगे गुजरात व मध्य प्रदेश से भी आपूर्ति होने लगेगी। ऐसे में आने वाले दिनों में भी टमाटर की कीमतों में मंदी जारी रहने की संभावना है। मंडी में 35 से 40 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही है।
मंडियों में टमाटर सस्ता होने से खुदरा बाजार में भी टमाटर तेजी से सस्ता हुआ है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार 6 अगस्त को देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत अपने सर्वोच्च स्तर 140.80 रुपये दर्ज की गई थी। अधिकतम खुदरा भाव 250 रुपये किलो पार कर गए थे। इस समय देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत गिरकर 39.11 रुपये किलो रह गई है।
दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा है। 6 अगस्त को दिल्ली में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 207 रुपये किलो थी। इस तरह दिल्ली में सवा महीने में टमाटर के खुदरा भाव 5 गुना घट चुके हैं। देश भर में सर्वोच्च स्तर से टमाटर की औसत खुदरा कीमत में 3.5 गुना गिरावट आई है।