कमोडिटी

मप्र में किसानों को मिलेगा 5 रुपये में बिजली कनेक्शन

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को महज पांच रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा की है। अभी उन्हें इसके लिए 7,500 रुपये चुकाने होते हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 02, 2025 | 9:45 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों को महज पांच रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा की है। अभी उन्हें इसके लिए 7,500 रुपये चुकाने होते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को राजधानी भोपाल में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘जिन किसानों के पास स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें पांच रुपये में यह कनेक्शन दिया जाएगा। हम किसानों का जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं।’

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस योजना को तत्काल लागू किया जाए। सबसे पहले इसे मध्य क्षेत्र में और उसके बाद प्रदेश के दूसरे हिस्सों में लागू किया जाएगा।

सोलर पंपों का आवंटन

प्रदेश सरकार अपने आगामी बजट में किसानों को सोलर पंप आवंटित करने के लिए विशेष प्रावधान करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आगामी 12 मार्च को पेश होने जा रहे वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में किसानों और युवाओं के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में कहा कि अगले तीन सालों में प्रदेश के किसानों को 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों द्वारा उत्पन्न की जाने वाली अतिरिक्त सौर ऊर्जा सरकार द्वारा खरीदी जाएगी।

कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पुरानी सरकारों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नदी जोड़ो परियोजनाओं का विरोध किया करती थी। उन्होंने कहा, ‘तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था कि शिप्रा में नर्मदा का पानी नहीं आ सकता क्योंकि दोनों नदियों की ऊंचाई अलग है। इससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा।‘ मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने इसे संभव कर दिखाया और मध्य प्रदेश आज नदी जोड़ो योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।

First Published : March 2, 2025 | 9:45 PM IST