सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की जा रही है और इसका वायदा भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने की बेंचमार्क कीमत 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर गई, जो अब तक का सर्वोच्च भाव है। डॉलर में कमजोरी और फेडरल रिजर्व द्वारा कम ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद सोने की कीमतों में तेजी के प्रमुख कारक हैं।
घरेलू वायदा बाजार में सोना के भाव 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पार
मंगलवार को MCX पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 56,986 रुपये के भाव पर खुला और खबर लिखे जाने के समय तक 57,099 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च भाव तक चला गया। सोने का यह वायदा भाव अब तक का सर्वोच्च स्तर है। सोमवार को यह बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 56,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह मंगलवार को सोमवार की तुलना में 239 रुपये की तेजी आई है। वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 67,964 रुपये के मुकाबले चढ़कर 68,212 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला और यह खबर लिखे जाने के समय 68,420 रुपये प्रति किलोग्राम के दिन के उच्च भाव तक चला गया।
ग्लोबल मार्केट में भी सोना तेज
ग्लोबल मार्केट में सोने स्पॉट (हाजिर) भाव आज 1,935 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। मंगलवार को यह भाव 1,927 डॉलर प्रति औंस था। इस तरह ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में आज 8 डॉलर प्रति औंस की तेजी दर्ज की गई। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता कहते हैं कि डॉलर में कमजोरी के बीच फेडरल रिजर्व द्वारा कम ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद से सोने की कीमतों में तेजी आई है। शॉर्ट टर्म में MCX पर सोने के भाव 57,000 से 57,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकते हैं और ग्लोबल मार्केट में भाव 1,950 डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं। लंबी अवधि में दीवाली तक MCX पर भाव 58,000 से 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। वहीं ग्लोबल मार्केट में भाव 2,000 से 2,100 डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं।