कमोडिटी

Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, 61 हजार के पार पहुंचे दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए सोना 353 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 21, 2023 | 3:45 PM IST

हाजिर बाजार में मजबूत मांग के बीच सटोरियों की लिवाली से वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 353 रुपये चढ़कर 61,010 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए सोना 353 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 7,262 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, सटोरियों के नये सौदों से सोने के दाम में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर, सोने का वायदा भाव न्यूयॉर्क में 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर 1,994.30 डॉलर प्रति औंस रहा।

First Published : November 21, 2023 | 3:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)