कमोडिटी

Gold price today: सोने, चांदी के वायदा भाव नरम, सोना 59 हजार से नीचे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 29, 2023 | 10:53 AM IST

सोने—चांदी की वायदा कीमतें बुधवार को गिरावट के साथ खुली, जबकि सोमवार को इनकी कीमतों में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई थी। सोने के भाव फिर से 59 हजार रुपये से नीचे चले गए हैं। गिरावट के बावजूद चांदी के वायदा भाव 70,500 रुपये के करीब हैं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 70,444 रुपये के भाव पर खुला, जबकि इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 70,584 रुपये किलो था। इस तरह बुधवार को को चांदी का यह कॉन्ट्रैक्ट पिछले क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 140 रुपये की गिरावट के साथ खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 84 रुपये की गिरावट के साथ 70,500 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। साथ ही इस समय इसने दिन का 70,392 रूपये का निचला स्तर और 70,555 रूपये किलो का उपरी स्तर छू लिया था। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये किलो तक चले गए थे।

सोना के वायदा भाव भी पडे नरम

बुधवार को MCX पर सोने की वायदा कीमतों में भी कमी आई। MCX पर बुधवार को सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 58,918 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 59,042 रुपये से 124 रुपये प्रति 10 ग्राम कम है। खबर लिखे जाने के समय यह 113 रुपये की गिरावट के साथ 58,929 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था और इसने इस समय दिन का 58,870 रूपये का निचला स्तर और 59,032 रूपये का ऊपरी स्तर छू लिया। मंगलवार को सोने की कीमतों में आई तेजी के साथ इसके भाव 59 हजार के ऊपर चले गए थे। लेकिन बुधवार को गिरावट के कारण भाव फिर से 59 हजार रुपये से नीचे आ गए। पिछले सप्ताह सोमवार को इस कॉन्ट्रैक्ट ने 60,455 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

First Published : March 29, 2023 | 10:53 AM IST