मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। इससे पहले सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को मामूली नरमी देखने को मिली थी।
जानकारों के अनुसार, पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत फिलहाल आठ महीने के उच्चतम स्तर पर है।। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आज आई नरमी की वजह से भी सोने और चांदी की कीमतें चढ़ी हैं क्योंकि रुपये में नरमी से सोने का आयात महंगा हो जाता है।
घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 55,693 रुपये के मुकाबले 99 रुपये बढ़कर 55,784 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 55,875 और 55,784 रुपये के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 92 रुपये यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 55,785 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।
इसी तरह चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 67,973 रुपये के मुकाबले 68,349 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 68,590 और 68,287 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद 516 रुपये यानी 0.76 फीसदी की मजबूती के साथ 68,489 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
केडिया कमोडिटी के अनुसार MCX पर सोना आज 55,307 और 56,123 के दायरे में कारोबार कर सकता है। फिलहाल गोल्ड के लिए 55,500 का सपोर्ट लेवल है। अगर यह लेवल टूटता है तो यह 55,307 तक नीचे जा सकता है। वहीं गोल्ड के लिए 55,908 का रेजिस्टेंस लेवल है। यदि सोना इस लेवल को पार करता है तो फिर कीमतें 56,123 के ऊपरी लेवल तक जा सकती है।
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में हालांकि सोने और चांदी की कीमतों में मामूली नरमी दर्ज की गई।
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना (999) आज 5 रुपये की नरमी के साथ 56,110 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 5 और 4 रुपये की नरमी के साथ 55,885 और 51,397 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी भी 338 रुपये गिरकर 68,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही था ।
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 1,880.70 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। चांदी की हाजिर कीमतों में भी 0.96 फीसदी की तेजी देखी गई । विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल थोड़ी नरमी है। मार्केट को अमेरिका में आज जारी होने वाले महंगाई के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है।