कमोडिटी

Gold-Silver: सोने की कीमतें रिकार्ड हाई पर, सौदे का आकार कम होने से चांदी टूटी

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित परिसंपत्ति की ओर रुख करने के लिए प्रेरित किया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 10, 2025 | 4:12 PM IST

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत रिकॉर्ड 85,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच 85,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बाद में इस अनुबंध का भाव कुछ कम हुआ और 786 रुपये या 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,674 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,497 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित परिसंपत्ति की ओर रुख करने के लिए प्रेरित किया, जिससे सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,921.91 डॉलर प्रति औंस हो गया।

कारोबारियों के सौदों का आकार कम करने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 63 रुपये की गिरावट के साथ 95,270 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में चांदी के मार्च महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 63 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95,270 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 22,714 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.02 डॉलर प्रति औंस रही।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

First Published : February 10, 2025 | 4:11 PM IST