Representative Image
Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव गुरुवार को सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। लेकिन आज इसमें गिरावट देखी जा रही है। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 72,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 87,100 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में सुस्ती देखने को मिल रही है।
सोना हुआ सस्ता
सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 73 रुपये की गिरावट के साथ 72,907 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 99 रुपये की गिरावट के साथ 72,881 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,907 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,853 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी के वायदा भाव फिसले
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 190 रुपये की गिरावट के साथ 87,110 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 200 रुपये की गिरावट के साथ 87,100 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 87,175 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 86,900 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया। गुरुवार को चांदी के वायदा भाव ने 87, 494 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। Comex पर सोना 2,381.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,385.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,380.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.82 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.87 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 29.76 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।