Gold-Silver price today (File Pic)
Gold Silver Price Today: सोने के वायदा भाव आज गुरुवार के बंद भाव पर ही खुले, जबकि चांदी के वायदा भाव मामूली तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 61 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। चांदी के वायदा भाव 73 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में दोनों के भाव में सुधार देखा जाने लगा।
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत आज सपाट रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 61,072 रुपये के भाव पर खुला, पिछला बंद भाव भी यही था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 59 रुपये की तेजी के साथ 61,131 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 61,150 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,056 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
यह भी पढ़ें : अनाज से एथनॉल बनाने वाले चाहते हैं ज्यादा दाम
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 1 रुपये की तेजी के साथ 72,899 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 87 रुपये की तेजी के साथ 72,985 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,996 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,850 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ें : PM Kisan 16th installment: कब आएगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त? अभी तक नहीं किया है तो जानें कैसे करें eKYC
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। लेकिन बाद में दोनों की वायदा कीमतों में सुधार देखने को मिला। Comex पर सोना 1991.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1992.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.60 डॉलर की तेजी के साथ 1994.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.66 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.68 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 23.77 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।