कमोडिटी

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के फिसले दाम, जानें आज के रेट

सोने के वायदा भाव 62,250 रुपये और चांदी के वायदा भाव 72,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- January 09, 2024 | 12:48 PM IST

Gold-Silver Price Today, 9 January: इस सप्ताह के पहले दिन सुस्त शुरुआत के बाद आज दूसरे दिन सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। हालांकि चांदी के वायदा भाव में बाद में सुस्ती देखी जाने लगी। सोने के वायदा भाव 62,250 रुपये और चांदी के वायदा भाव 72,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।

सोना के वायदा भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 54 रुपये की तेजी के साथ 62,149 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 157 रुपये की तेजी के साथ 62,252 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,282 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,149 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

यह भी पढ़ें : Gold ETF in India: गोल्ड ईटीएफ में लोगों ने जमकर लगाया पैसा, 2023 में निवेश 5 गुना से ज्यादा बढ़ा

चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 169 रुपये की तेजी के साथ 72,596 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 30 रुपये की गिरावट के साथ 72,397 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,597 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,387 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव के तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। Comex पर सोना 2,034.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,033.50 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,039.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.31 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.31 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 23.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

 

First Published : January 9, 2024 | 10:15 AM IST