कमोडिटी

Gold-Silver Price Today: सोना आया 60 हजार के नीचे, चांदी भी 72 हजार के लेवल से फिसली

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 01, 2023 | 10:57 AM IST

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव घटकर 72 हजार रुपये और सोने के वायदा भाव गिरकर 60 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं।

चांदी की चमक पड़ी फीकी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 245 रुपये की गिरावट के साथ 71,857 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह 331 रुपये की गिरावट के साथ 71,771 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,957 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,711 रुपये किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना भी हुआ सस्ता

MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 83 रुपये की गिरावट के साथ 60,115 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 248 रुपये की गिरावट के साथ 59,950 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,115 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,900 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

First Published : June 1, 2023 | 10:57 AM IST