Representative Image
Gold Silver Price Today: सोने की वायदा कीमतों की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत नरमी के साथ हुई। सोने के वायदा भाव बढकर 61,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। चांदी के वायदा भाव 74,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव में तेजी, जबकि चांदी के वायदा भाव में सुस्ती देखी जा रही है।
सोने के वायदा भाव तेज
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 79 रुपये की तेजी के साथ 61,619 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 94 रुपये की तेजी के साथ 61,634 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 61,650 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,596 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
यह भी पढ़ें : न्यूनतम निर्यात मूल्य लागू होने से प्याज निर्यात को झटका
चांदी के वायदा भाव सुस्त
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सपाट रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 74,806 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव भी यही था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 159 रुपये की गिरावट के साथ 74,647 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 74,852 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,575 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
यह भी पढ़ें : Soybean Crushing: इस साल भी ज्यादा होगी सोयाबीन की पेराई, घटेगा आयात
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में चांदी के वायदा भाव नरम पड गए। Comex पर सोना 2,014.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,012.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,014.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 24.70 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.68 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।