Representative Image
Gold silver price today, June 19: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज सुस्ती देखने को मिल रही है। हालांकि सोना महज एक रुपये की तेजी के साथ खुला। लेकिन बाद में इसके भाव भी नरम पड़ गए, जबकि चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71,650 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 88,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव गिरावट और चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले।
सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज हल्की तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव गिर गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज महज एक रुपये की तेजी के साथ 71,740 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 82 रुपये की गिरावट के साथ 71,657 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,740 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,645 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
यह भी पढ़ें: Stocks to Watch, June 19: आज फोकस में रहेंगे Bharat Forge, Mrs Bectors, Prestige Estates जैसे स्टॉक्स
चांदी के वायदा भाव नरम
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 120 रुपये की गिरावट के साथ 88,960 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 196 रुपये की गिरावट के साथ 88,884 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 88,960 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,852 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्त, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। Comex पर सोना 2,344.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,346.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,345.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.61 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.56 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 29.48 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।