कमोडिटी

Gold-Silver Price Today:सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, 600 रुपये सस्ती हुई चांदी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 18, 2023 | 9:48 AM IST

बुधवार को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 10 ग्राम सोना (24 कैरेट) 56,950 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत में कल के बंद भाव से 600 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। चांदी 71,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक 22 कैरेट सोना कल के बंद भाव, 52,200 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट और 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना क्रमश: 56,950 रुपये और 52,200 रुपये में है।

दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 57,100 रुपये और 52,350 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना क्रमश: 57,870 रुपये और 53,050 रुपये पर बिक रहा है।

अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

0256 GMT के अनुसार हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,902.79 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% गिरकर 1,906.00 डॉलर पर आ गया।

डॉलर इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा। डॉलर के मजबूत होने से दूसरी करेंसी रखने वाले खरीदारों के लिए सोना महंगा हो जाता है।

मारेक्स के धातु विश्लेषक एडवर्ड मीर ने कहा, “निकट अवधि में सोना $ 1,900 के स्तर के आसपास उछलने वाला है।”

चांदी का भाव

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 1 किलो चांदी 71,900 रुपये पर कारोबार कर रही है, जबकि चेन्नई और हैदराबाद में यह 75,300 रुपये पर बिक रही है।

हाजिर चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 23.90 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.6 फीसदी गिरकर 1,033.06 डॉलर और पैलेडियम 0.2 फीसदी गिरकर 1,740.30 डॉलर पर आ गया।

First Published : January 18, 2023 | 9:48 AM IST