Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के वायदा भाव आज शुरुआत तेज रही। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब 62 हजार रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
चांदी के वायदा भाव 71,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन बाद में इनके भाव में तेजी देखी जाने लगी।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 44 रुपये की तेजी के साथ 62,211 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 53 रुपये की तेजी के साथ 62,220 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 62,220 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,195 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 126 रुपये की तेजी के साथ 71,381 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 169 रुपये की तेजी के साथ 71,424 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 71,435 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,355 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने व चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में सुधार देखने को मिला। Comex पर सोना 2,036.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,039.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,040.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.03 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.13 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 23.19 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।