Representative Image
Gold Silver Price Today: इस सप्ताह पहले दिन गिरावट के बाद आज दूसरे दिन सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी लौट आई है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव इस तेजी के साथ 61,300 रुपये और चांदी के वायदा भाव 72,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।
सोने के वायदा भाव में तेजी
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 119 रुपये की तेजी के साथ 61,236 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 194 रुपये की तेजी के साथ 61,311 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 61,330 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,232 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।
यह भी पढ़ें : Cumin Price: जीरे का वायदा भाव 10 दिन में 14 फीसदी गिरा, आगे क्या हैं आसार?
चांदी भी चमकी
चांदी के वायदा भाव भी तेजी के साथ खुले। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 217 रुपये की तेजी के साथ 72,081 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 321 रुपये की तेजी के साथ 72,185 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,238 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,080 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये के भाव पर दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमके सोने—चांदी के वायदा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही। Comex पर सोना 1,997.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1,993.70 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,001.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.12 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.05 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 23.21 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।