कमोडिटी

Gold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में नरमी, जानें क्या है आज का ताजा प्राइस

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 94 रुपये की गिरावट के साथ 74,829 रुपये के भाव पर खुला।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- March 26, 2024 | 10:00 AM IST

इस सप्ताह सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुए। सोने के वायदा भाव गिरकर 66 हजार रूपये से नीचे आ गए। चांदी के वायदा भाव भी गिरकर 74,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई।

सोने के वायदा भाव नरम

सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 73 रुपये की गिरावट के साथ 65,949 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 117 रुपये की गिरावट के साथ 65,905 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 65, 949 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 65,880 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 66,943 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी की चमक भी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 94 रुपये की गिरावट के साथ 74,829 रुपये के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 212 रुपये की गिरावट के साथ 74,711 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 74,829 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,670 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिसले सोने चांदी के वायदा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की आज शुरुआत सुस्त रही। Comex पर सोना 2,173 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,176.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,171 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 24.84 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.89 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 24.78 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published : March 26, 2024 | 10:00 AM IST