कमोडिटी

सरकार जनवरी-मार्च में OMSS के तहत 25 लाख टन अतिरिक्त गेहूं बेच सकती है : खाद्य सचिव

खाद्य सचिव ने संवाददाताओं से कहा कि साप्ताहिक ई-नीलामी के माध्यम से FCI अब तक 44.6 लाख टन गेहूं थोक उपभोक्ताओं को बेच चुका है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 08, 2023 | 3:10 PM IST

सरकार गेहूं की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर नियंत्रण के लिए मुक्त बाजार बिक्री योजना (OMSS) के तहत जनवरी-मार्च, 2024 में भारतीय खाद्य निगम (FCI) का 25 लाख टन अतिरिक्त गेहूं बेचने को तैयार है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने शुक्रवार को यह बात कही।

अनाज खरीद और वितरण के लिए सरकार की नोडल एजेंसी FCI को इसी साल मई में गेहूं उत्पादक राज्यों में खरीद अवधि को छोड़कर पूरे वित्त वर्ष में OMSS के तहत ई-नीलामी के जरिये केंद्रीय पूल से थोक उपभोक्ताओं को गेहूं बेचने का आदेश दिया गया था।

खाद्य सचिव ने संवाददाताओं से कहा कि साप्ताहिक ई-नीलामी के माध्यम से FCI अब तक 44.6 लाख टन गेहूं थोक उपभोक्ताओं को बेच चुका है। चोपड़ा ने कहा, “इससे खुले बाजार में कम दाम पर गेहूं की उपलब्धता बढ़ी है, जिससे देशभर के आम उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है।”

सचिव ने कहा, “जरूरत के आधार पर OMSS के अतंर्गत जनवरी-मार्च, 2024 में अतिरिक्त 25 लाख टन गेहूं बेचा जा सकता है।” मुक्त बाजार में आपूर्ति बढ़ाने के लिए FCI द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से साप्ताहिक रूप से बेचे जाने वाले गेहूं की मात्रा को तत्काल प्रभाव से तीन लाख टन से बढ़ाकर चार लाख टन कर दिया गया है।

‘भारत आटा’ ब्रांड के तहत रियायती दरों पर गेहूं के आटे की बिक्री पर सचिव ने कहा कि मात्रा को अगले साल जनवरी के अंत तक 2.5 लाख टन से बढ़ाकर चार लाख टन कर दिया गया है।

First Published : December 8, 2023 | 3:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)