भारत सरकार द्वारा इस साल अतिरिक्त चीनी निर्यात की अनुमति दिए जाने की संभावना कम है क्योंकि बेमौसम बारिश ने महाराष्ट्र में उत्पादन को प्रभावित किया है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
खाद्य मंत्रालय ने चालू विपणन वर्ष 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए 60 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी है। व्यापार रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से अबतक करीब 40 लाख टन चीनी का निर्यात किया जा चुका है। चोपड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन के मौके पर अलग से कहा, ‘हमारे पास 3.86 करोड़ टन (एथनॉल के लिए रखी जाने वाली चीनी सहित) का चीनी उत्पादन लक्ष्य है। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण उत्पादन में 2-3 लाख टन की कमी आ सकती है।’
चीनी उत्पादन में संभावित गिरावट को देखते हुए सचिव ने कहा, ‘अतिरिक्त चीनी निर्यात कोटा की अनुमति दिए जाने की संभावना नहीं है।’ उद्योग निकाय इस्मा के अनुसार, ब्राजील के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक देश भारत में चीनी उत्पादन, विपणन वर्ष 2022-23 के पहले छह महीनों में तीन फीसदी घटकर दो करोड़ 99.6 लाख टन रह गया।
यह भी पढ़ें : खराब मौसम से फसल को नुकसान के बावजूद सरकार को गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद
पिछले दो सप्ताह से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बारिश हुई है। पिछले विपणन वर्ष में भारत ने रिकॉर्ड 1.1 करोड़ टन चीनी का निर्यात किया था।