कमोडिटी

भारत ने UAE को भेजा 8.7 टन अनानास, संयुक्त अरब अमीरात वाले चखेंगे भारतीय अनानास का स्वाद

एमडी 2 किस्म के अनानास की पहली खेप यूएई को भेजी। यूएई भारतीय अनानास का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- June 13, 2024 | 7:34 PM IST

Pineapple export: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) वाले भी अब खास मिठास और हाई क्वालिटी के लिए मशहूर एमडी 2 किस्म के अनानास (Pineapple) का स्वाद चख सकेंगे। इस किस्म को ‘गोल्डन रिप’ या ‘सुपर स्वीट’ के रूप में भी जाना जाता है।

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के अध्यक्ष अभिषेक देव ने आज एमडी 2 किस्म के अनानास की 8.7 टन (650 डिब्बे) की खेप को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई। देव ने कहा कि अनानास का यह निर्यात हमारी उच्च गुणवत्ता वाले अनानास के उत्पादन और वैश्विक बाजारों में इसकी आपूर्ति करने की क्षमता को दर्शाता है।

एमडी 2 किस्म के अनानास कहां होता है उत्पादन?

एमडी 2 किस्म का अनानास बाजार में स्वर्ण मानक बन गया है। डेल मोंटे ने 1980 के दशक में चुनिंदा (कृत्रिम) तरीके से इस किस्म की पैदावार की। तभी से यह अनानास उद्योग में स्वर्ण मानक बन गया है। इसका उत्पादन प्रमुख रूप से कोस्टा रिका, फिलीपींस और थाईलैंड जैसे देशों में होता है।

भारत में इसकी पैदावार महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग जिले में होती है और इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान परिषद (CCARI) ने फसल की कटाई के बाद के प्रबंधन और समुद्री प्रोटोकॉल के विकास के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान की है।

एक निजी फर्म ने स्थानीय किसानों के साथ साझेदारी में 200 एकड़ में अनानास की इस किस्म को सफलतापूर्वक उगाया, जिससे अच्छी गुणवत्ता और पैदावार सुनिश्चित हुई।

भारत से कितना होता है अनानास का निर्यात? (How much pineapple exported from India)

सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत से 7,719 टन अनानास का निर्यात हुआ था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,964 टन निर्यात की तुलना में 10.85 फीसदी ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में अनानास का निर्यात 48 फीसदी बढ़कर 885 टन दर्ज किया गया।

भारतीय अनानास का सबसे बड़ा खरीदार नेपाल है। पिछले वित्त वर्ष में नेपाल ने सबसे अधिक 3,884 टन अनानास खरीदा। जिसकी कुल निर्यात में हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक रही। नेपाल के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दूसरा बड़ा खरीदार है। पिछले वित्त वर्ष इस खाड़ी देश को 1,635 टन अनानास का निर्यात किया गया।

First Published : June 13, 2024 | 7:34 PM IST