कमोडिटी

Indian Rupee: कच्चे तेल की गिरावट के बीच रुपया 7 पैसे मजबूत हुआ, 83 प्रति डॉलर पर बंद

Indian Rupee: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.01 प्रति डॉलर पर खुला।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 12, 2024 | 5:51 PM IST

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच सोमवार को रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 83.0 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों के बिकवाल रहने से स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.01 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में उसने 82.98 प्रति डॉलर से 83.02 प्रति डॉलर के बीच कारोबार किया। रुपया अंत में डॉलर के मुकाबले 83.0 (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की बढ़त है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.07 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.15 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 141.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

First Published : February 12, 2024 | 5:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)