MCX Technical Glitch: सबसे बड़े कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) को मंगलवार को तकनीकी खराबी झेलनी पड़ी। इसे चालू होने में करीब 4 घंटे की देरी हुई और कारोबार सुबह 9 बजे की बजाय दोपहर एक बजे शुरू हो सका।
एक्सचेंज के प्रवक्ता ने कहा कि एक्सचेंज पर कारोबारी गतिविधियां आज 1 बजे शुरू हुईं। देरी की वजह से धीमी प्रोसेसिंग और सदस्यों के लिए बैकएंड फाइलों को तैयार करना है। उन्होंने कहा कि देरी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
सेबी का आदेश है कि ऐसे मामलों पर प्रारंभिक रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर और व्यापक मूल कारण विश्लेषण रिपोर्ट 21 दिन के भीतर दाखिल की जानी चाहिए।