कमोडिटी

धान का MSP 117 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा, सरकार ने की खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में 5 से 12.7% तक की वृद्धि

चुनावों से पहले धान का MSP बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल, 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 19, 2024 | 11:27 PM IST

सरकार ने बुधवार को खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5 से 12.7 फीसदी तक बढ़ा दिया है। धान का एमएसपी 5.4 फीसदी बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी सरकार के पास अधिशेष चावल भंडार होने के बावजूद हुई है।

हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में चुनावों से पहले यह महत्त्वपूर्ण पहल है। एमएसपी वृद्धि की घोषणा करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्यों को मंजूरी दी है।

सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 117 रुपये बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है जबकि ‘ए’ ग्रेड का एमएसपी बढ़ाकर 2,320 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2018 के केंद्रीय बजट में एक स्पष्ट नीतिगत निर्णय लिया था कि एमएसपी उत्पादन की लागत से कम से कम 1.5 गुना होना चाहिए और एमएसपी वृद्धि में इस सिद्धांत का पालन किया गया है।

First Published : June 19, 2024 | 11:18 PM IST