कमोडिटी

Onion Price: तमाम अटकलों के बीच अब सस्ता हुआ प्याज, थोक भाव 20 फीसदी गिरे

Onion Price: पहले निर्यात पर प्रतिबंध हटने की अटकलों से 40 फीसदी बढ़े थे भाव। हालांकि सरकार ने कुछ देशों को सीमित मात्रा में प्याज निर्यात की अनुमति दी है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- February 22, 2024 | 6:42 PM IST

प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध हटने की अटकलों पर विराम लगने के बाद प्याज के भाव में भी नरमी आई है। इससे पहले निर्यात हटने की अटकलों के कारण मंडियों में प्याज के थोक भाव तेजी से बढे थे। अब यह स्पष्ट होने के बाद कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध पहले से निर्धारित समय तक जारी रहेगा, मंडियों में इसके थोक में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि सरकार ने कारोबारियों को कुछ देशों को सीमित मात्रा में प्याज निर्यात की इजाजत दी है।

पहले क्यों महंगा हुआ था प्याज?

प्याज के निर्यात पर रोक हटने की अटकलों के बाद इस सप्ताह सोमवार यानी 19 फरवरी को महाराष्ट्र की प्रमुख मंडी लासलगांव में प्याज की मॉडल कीमत में तेज उछाल दर्ज किया गया। 16 फरवरी को यह कीमत 1,260 रुपये थी, जो करीब 42 फीसदी बढ़कर 19 फरवरी को 1,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। दिल्ली की आजादपुर मंडी में इस दौरान यह कीमत 1,594 रुपये से बढ़कर 1,844 रुपये प्रति क्विंटल हो गई थी।

अब क्यों सस्ता हुआ प्याज?

प्याज की कीमतों में तेजी को देखते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि प्याज के निर्यात पर लगी रोक नहीं हटने वाली है और यह रोक पहले से निर्धारित 31 मार्च तक जारी रहेगी। सरकार के इस स्पष्टीकरण के बाद मंडियों में प्याज के थोक में गिरावट दर्ज की गई है। लासलगांव मंडी में आज प्याज की मॉडल कीमत 1,450 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो 19 फरवरी की तुलना में करीब 20 फीसदी कम है।

आजादपुर मंडी में भी इस दौरान प्याज की मॉडल कीमत 1,844 रुपये से गिरकर 1,470 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है। इस मंडी के प्याज कारोबारी पी एम शर्मा ने बताया कि निर्यात पर रोक हटने की खबर के कारण उत्पादक राज्य खासकर महाराष्ट्र की मंडियों में दाम बढ़ने से दिल्ली में भी प्याज महंगा हुआ था। लेकिन अब निर्यात जारी रहने की खबर के बाद मंडियों में प्याज के दाम घटने लगे हैं। आगे कीमतों के बारे में शर्मा का कहना कि भाव सरकार की नीति और आगे आने वाली नई फसल की आवक पर निर्भर करेंगे।

सरकार ने कितनी और किन देशों को दी प्याज निर्यात की अनुमति?

केंद्र सरकार ने कुछ देशों में सीमित मात्रा में प्याज निर्यात की अनुमति दी है। केंद्र सरकार ने 54,760 टन प्याज प्याज निर्यात करने की अनुमति दी है। कारोबारियों को यह प्याज बांग्लादेश, बहरीन, मॉरीशस और भूटान को प्याज निर्यात करने की अनुमति मिली है। केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर महीने में प्याज के निर्यात पर रोक लगाई थी। इससे पहले वर्ष 2023—24 की अप्रैल—नवंबर अवधि में 16.26 लाख टन प्याज का निर्यात हो चुका है, जो इससे पहले वाली समान अवधि में निर्यात हुए 15.19 टन प्याज से करीब 7 फीसदी ज्यादा था।

First Published : February 22, 2024 | 6:42 PM IST