Yellow peas import: वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि आयात निगरानी प्रणाली के तहत पंजीकरण के बाद पीली मटर के आयात की तत्काल प्रभाव से अनुमति है। यह अनुमति उन खेपों के लिए है, जिन्हें 30 अप्रैल या उससे पहले जहाज पर लदान से जुड़े बिल जारी किये गये हैं।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि MIP (न्यूनतम आयात मूल्य) और बंदरगाह प्रतिबंध शर्तों के बिना आयात की अनुमति है। DGFT अधिसूचना में कहा गया है, हालांकि इसके लिए आयात निगरानी प्रणाली के तहत पंजीकरण की जरूरत है। उसके बाद पीली मटर के आयात की तत्काल प्रभाव से अनुमति है। यह अनुमति उन खेपों के लिए है, जिन्हें 30 अप्रैल या उससे पहले जहाज पर लदान से जुड़े बिल जारी किये गये हैं।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान पीली मटर का आयात 54.3 लाख डॉलर का रहा है। वर्ष 2022-23 में यह 1.4 लाख डॉलर था।